Rajasthan Budget 2024 Latest Update, Know What Announcements Were Made For Education And Employment – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan Budget 2024
– फोटो : Amar ujala graphics
विस्तार
Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया। बजट में राज्य सरकार का मुख्य फोकस महिलाओं पर रहा। इसके साथ ही, शिक्षा और रोजगार से जुड़े भी कई एलान किए गए। दीया कुमारी ने एलान किया प्रदेश में नई आईटीआई कॉलेज खोले जाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि भजनलाल सरकार के पूर्ण बजट में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र के लिए क्या एलान किए गए।
करीब 33 साल बाद यह पहला अवसर है, जब राज्य का बजट केंद्र के बजट से पहले घोषित किया गाया है। विधानसभा का बजट सत्र आमतौर पर फरवरी-मार्च में होता है लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव के कारण दीया कुमारी ने आठ फरवरी को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया था। राजस्थान सरकार के बजट में सरकारी नौकरियों की बंपर भर्ती समेत कई बडे़ एलान किए गए हैं।

Comments are closed.