Rajasthan Budget 2025-26 Expectations For Government Employees Diya Kumari Cm Bhajan Lal Sharma News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान में करीब 9 लाख से ज़्यादा सरकारी कर्मचारी और लगभग पौने चार लाख पेंशनर हैं। इन कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर बजट में सरकार के कर राजस्व का लगभग 90% पैसा खर्चा होता है। इस बजट को सरकार अलग ही रखती है। मासिक वेतन के अलावा सरकार के बजट का बड़ा हिस्सा पेंशन देने में भी जाता है।
वैसे बजट के खर्चे को देखा जाए तो कर्मचारियों की पेंशन पर 2024-25 के बजट में 29012.06 करोड़ खर्चे का प्रस्ताव रखा गया था। इसमें से जनवरी तक 24934.26 करोड़ रुपए खर्च हो चुके थे। कर्मचारी पेंशन और जीपीएफ के खातों की राशि को लेकर भी मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि बजट में पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) में जमा नेशनल पेंशन स्कीम की राशि को GPF खातों में डाला जाए। यह राशि 37 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है।

Comments are closed.