Rajasthan Budget 2025 Live Finance Minister Diya Kumar Present Budget Annoucements Cm Bhajanlal News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live
07:39 AM, 19-Feb-2025

राजस्थान बजट 2025
– फोटो : अमर उजाला
राजस्थान सरकार पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति को संतुलित बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। बढ़ते कर्ज की वजह से सरकार को वित्तीय संसाधन जुटाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले बजट में सरकार इस संकट से निपटने के लिए क्या कदम उठाएगी, यह देखना महत्वपूर्ण होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें…
07:32 AM, 19-Feb-2025

नेता प्रतिपक्ष
– फोटो : अमर उजाला
राजस्थान विधानसभा सत्र में चल रहे गतिरोध को दूर करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें सरकार और विपक्ष के प्रमुख नेता शामिल हुए। बैठक में सरकार की ओर से मंत्री जोगाराम पटेल और विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित अन्य नेता उपस्थित रहे। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें…
07:27 AM, 19-Feb-2025

राजस्थान बजट 2025
– फोटो : अमर उजाला
भजनलाल सरकार 19 फरवरी को अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने जा रही है। प्रदेश की वित्त मंत्री दीया कुमारी विधानसभा में बजट पेश करेंगी। प्रदेश के इस बजट में कई अन्य चुनौतियों के बीच पांच ऐसी बड़ी चुनौतियां होंगी, जिनके लिए सरकार को खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें…
07:11 AM, 19-Feb-2025

वित्त मंत्री दीया कुमारी को बजट डॉक्यूमेंट सौंपते अफसर
– फोटो : अमर उजाला
वित्त मंत्री दीया कुमारी बुधवार सुबह 11 बजे विधानसभा में राजस्थान का बजट पेश करेंगी। वित्त विभाग के अफसरों ने मंगलवार दोपहर को दीया कुमारी को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट डॉक्यूमेंट सौंप दिया है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव (व्यय) नवीन जैन, शासन सचिव (राजस्व) कुमार पाल गौतम उपस्थित रहे। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें…
07:03 AM, 19-Feb-2025
- राजस्थान बजट का साइज पांच लाख करोड़ से अधिक का हो सकता है।
- वहीं, युवा रोजगार के लिए भी बड़े एलान हो सकते हैं।
06:38 AM, 19-Feb-2025
Rajasthan Budget Live: दीया कुमारी आज पेश करेंगी बजट, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा? बस एक क्लिक में पढ़ें
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी आज यानी बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश करेंगी। इससे पहले दीया ने मंगलवार को बजट को अंतिम रूप दे दिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ इसकी फोटो ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, राजस्थान बजट 2025-26 को अंतिम रूप दिया। इस दौरान उनके साथ एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (फाइनेंस) अखिल अरोड़ा, प्रिंसिपल सेक्रेटरी (बजट) देबाशीष पृष्टी, गवर्नमेंट सेक्रेटरी (एक्सपेंडिचर) नवीन जैन, गवर्नमेंट सेक्रेटरी (रेवेन्यू) कुमार पाल गौतम, डायरेक्टर (बजट) बृजेश किशोर शर्मा नजर आए।

Comments are closed.