Rajasthan Budget: Deputy Chief Minister Diya Kumari Will Present The Budget In The Assembly – Amar Ujala Hindi News Live

बजट को अंतिम रूप देतीं वित्त मंत्री दीया कुमारी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार दोपहर भजनलाल सरकार के पहले पूर्ण बजट को अंतिम रूप दे दिया। बुधवार को प्रातः 11.00 बजे राज्य की विधानसभा में पेश किया जाएगा। इससे पहले उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बजट तैयार करने वाली पूरी टीम अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव (वित्त) अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्ण कान्त पाठक, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश ठकराल एवं निदेशक वित्त (बजट) बृजेश किशोर शर्मा के साथ मंगलवार को राज्य के वर्ष 2024-25 के परिवर्तित बजट को अंतिम रूप दिया।
इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बताया जा रहा है कि इस बजट से हर वर्ग को फायदा देने का प्रयास किया गया है। इसके लिए भजनलाल सरकार पिछले कई दिनों से बैठकें कर रही थी। इसके लिए जनता से भी सुझाव मांगे गए थे, ताकि बजट को बेहत बनाया जा सके। बैठकों और सुझावों को गौर करने के बाद ही इस बजट को तैयार किया गया है। अब उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार सुबह 11 बजे राज्य की विधानसभा में ये बजट पेश करेंगी।
Comments are closed.