Rajasthan Bundi Congress Dheeraj Gurjar Said People Are Fed Up With Bjp Government In Just One Year – Rajasthan News – Rajasthan:कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर बूंदी में बोले
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी पूर्व राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की राज्य सरकार से जनता एक वर्ष में ही त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रही है। एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर शनिवार को बूंदी में एक रिसॉर्ट में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार को राजनैतिक दुर्भावना छोड़कर जनता की सुध लेनी चाहिए।
