
नरेश मीणा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान में सात सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले, कांग्रेस ने अपने बागी नेता नरेश मीणा को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया। नरेश मीणा ने देवली-उनियारा सीट से पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार कस्तूर चंद मीणा के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था।
बता दें कि नरेश मीणा इस सीट से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस की ओर से उन्हें टिकट नहीं दिया गया। इस बात से नाराज नरेश अब यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस से बागी होकर नरेश मीणा ने इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने भी नरेश मीणा को अपना समर्थन दे दिया है। बाप के समर्थन के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि आदिवासी मतदाओं को नरेश अपनी तरफ खींच सकते हैं। मीणा वोटर्स में सेंधमारी का खतरा बढ़ सकता है। नरेश के सामने अब कांग्रेस के कस्तूर चंद मीणा और भाजपा के राजेंद्र गुर्जर मैदान में होंगे।
उपचुनाव 13 नवंबर को झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौराासी, सलूम्बर और रामगढ़ सीटों पर होंगे, जबकि परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Comments are closed.