Rajasthan Bypoll Law Minister Jogaram Patel Said Government Will Bring New Law Against Religious Conversion – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan Bypoll:उपचुनाव के बीच Bjp का दांव, विधि मंत्री बोले राजस्थान By On Nov 4, 2024 यह भी पढ़ें मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र, गुलाबी जोड़ा पहन फिर… Nov 9, 2024 MarTech Company AiVANTA Expands to Dubai, Bringing… Mar 3, 2025 {“_id”:”6728495b2c9495c93d034b4a”,”slug”:”rajasthan-bypoll-law-minister-jogaram-patel-said-government-will-bring-new-law-against-religious-conversion-2024-11-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan Bypoll: उपचुनाव के बीच BJP का दांव, विधि मंत्री बोले- धर्म परिवर्तन के खिलाफ नया कानून लाएगी सरकार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} राजस्थान में उपचुनावों के बीच बीजेपी ने एक नया शगूफा छोड़ दिया है। राजस्थान के विधि मंत्री जोगाराम पटेल का कहना है कि राज्य सरकार धर्म परिवर्तन के खिलाफ नए कड़े कानून वाला बिल लाएगी। इसके लिए एमपी और उत्तराखंड के कानूनों का अध्ययन किया जा रहा है। विधि मंत्री जोगाराम पटेल – फोटो : अमर उजाला विस्तार धर्म परिवर्तन के खिलाफ राजस्थान सरकार विधानसभा में बिल लाएगी। राजस्थान सरकार में विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने अगले विधानसभा सत्र में बिल लाने के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि विधि विभाग धर्म परिवर्तन के खिलाफ बिल के ड्राफ्ट को फाइनल करने में जुटा हुआ है। मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के धर्म परिवर्तन से जुड़े कानूनों की स्टडी की जा रही है। इस बिल को अगले विधानसभा सत्र में पारित किया जा सकता है। धर्म परिवर्तन के विरोध में लाए जा रहे इस बिल में कई कड़े प्रावधान किए जा सकते हैं। जैसे धर्म बदलवाने और उसमें सहयोग करने वालों पर जेल और भारी जुर्माना होगा। इसमें शामिल संस्थाओं के रजिस्ट्रेशन खारिज करने के साथ कड़ी कार्रवाई होगी। जबरन धर्म परिवर्तन पर पांच साल तक सजा और जुर्माने की सिफारिश है। गौरतलब है कि इससे पहले साल 2006 और 2008 में भी राजस्थान विधानसभा में तत्कालीन वसुंधरा सरकार के समय धर्म स्वातंत्र्य बिल दो बार पास हुआ था। लेकिन तब केंद्र की यूपीए सरकार से इसे मंजूरी नहीं मिल पाई थी। उस धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2008 के कई प्रावधानों को भी शामिल किया जाएगा। साल 2008 के धर्म स्वातंत्र्य बिल में कलेक्टर की मंजूरी के बिना धर्म बदलने पर रोक थी। Source link Like0 Dislike0 18262400cookie-checkRajasthan Bypoll Law Minister Jogaram Patel Said Government Will Bring New Law Against Religious Conversion – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan Bypoll:उपचुनाव के बीच Bjp का दांव, विधि मंत्री बोलेyes
Comments are closed.