Rajasthan Bypolls: A Close Contest Between Hanuman And His Close Friend In Khinvsar – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान में उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों के एलान के बाद भाजपा को सबसे ज्यादा उम्मीद खींवसर सीट से है। इसकी वजह भी है कि 2023 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी रेवतराम डांगा ने आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल को कड़ी टक्कर दी थी। हनुमान इस बार खुद चुनावी मैदान से बाहर हैं ऐसे में डांगा के लिए इस बाद मैदान बेहद मजबूत माना जा रहा है।

Comments are closed.