Rajasthan Congress:10 संभागों में प्रभारी उपाध्यक्ष, 40 जिलों में प्रभारी महासचिव नियुक्त, चुनावी रणनीति बनाई – Rajasthan Congress Appointed Vice President In Charge And General Secretary In Charge

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्षों और महासचिवों को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यों का बंटवारा कर दिया है। नए 10 संभाग में अलग-अलग उपाध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि 40 महासचिवों को जिलों का कार्यभार सौंपा गया है।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी को अजमेर, हंगामीलाल मेवाड़ा को बांसवाड़ा, घनश्याम मेहर को भरतपुर, जगदीश चंद्र जांगिड़ को बीकानेर, रमेश खंडेलवाल को जयपुर, भरतराम मेघवाल को जोधपुर, कैलाश मीणा को कोटा, सुशील शर्मा को पाली, नसीम अख्तर इंसाफ को सीकर और रतन देवासी को उदयपुर संभाग का चार्ज दिया गया है।
40 जिलों में पीसीसी महासचिवों को प्रभारी बनाया
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिवों को जिलों का प्रभारी बनाया गया है। अजमेर सिटी में साफिया जुबैर, अजमेर ग्रामीण में सुदर्शन सिंह रावत, अलवर में जसवंत गुर्जर, बांसवाड़ा में गणेश घोघरा, बारां में इंदिरा मीणा, बाड़मेर में राजेश चौधरी, भरतपुर में पुष्पेंद्र भारद्वाज, भीलवाड़ा में प्रशांत बैरवा, बीकानेर सिटी में शिमला देवी नायक, बीकानेर ग्रामीण में पूसाराम गोदारा, बूंदी में अजीत सिंह यादव, चित्तौड़गढ़ में लाल सिंह झाला, चूरू में मुकेश भाकर, दौसा में राजपाल शर्मा, धौलपुर में मीनाक्षी चंद्रावत, डूंगरपुर में गोपाल कृष्ण शर्मा, गंगानगर में जिया उर रहमान, हनुमानगढ़ में फूल सिंह ओला, जयपुर शहर में रोहित बोहरा, जयपुर ग्रामीण में आरसी चौधरी, जैसलमेर में डॉ राजेंद्र मूंड, जालोर में मोहन डागर, झालावाड़ में संजय कुमार जाटव, झुंझुनूं में रामसिंह कस्वा, जोधपुर शहर उत्तर में अमित चाचण, जोधपुर शहर दक्षिण में ओमाराम मेघवाल, जोधपुर ग्रामीण में विक्रम सिंह शेखावत, करौली में राजेंद्र शर्मा, कोटा शहर में इंद्राज सिंह गुर्जर, कोटा ग्रामीण में देशराज मीणा, नागौर में मनोज मेघवाल, पाली में हरीश चौधरी, प्रतापगढ़ में महेंद्र सिंह बरजोड़, राजसमंद में चेतन डूडी, सवाई माधोपुर में राखी गौतम, सीकर में विशाल जांगिड़, सिरोही में अंजना मेघवाल, टोंक में प्रशांत शर्मा, उदयपुर शहर में चंदनमल जैन और उदयपुर ग्रामीण में सुरेश मिश्रा को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पीसीसी वॉर रूम में हुई पाली, सिरोही, नागौर डीसीसी नेता और पदाधिकारियों की मीटिंग
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कार्यालय में पाली, सिरोही, नागौर जिला कांग्रेस कमेटियों के प्रमुख नेता और पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए ली। बैठक में एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सचिव और सह प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह राठौड़ और अमृता धवन भी मौजूद रहे।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर फीडबैक लिया गया और तैयारियों के बारे में जानकारी ली गई। विधानसभा क्षेत्रवार और ब्लॉक स्तर तक बैठक लेकर रोड मैप तैयार करने के निर्देश दिए। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आगामी कार्यक्रम और विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य मुद्दों पर विस्तृत विश्लेषण के साथ चर्चा की गई और स्थानीय मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

Comments are closed.