Rajasthan Deputy Chief Minister Diya Kumari Rally In Kaithal For Bjp Candidate – Amar Ujala Hindi News Live – Haryana Election:राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के निशाने पर राहुल गांधी, बोलीं

कैथल में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने वीरवार को हरियाणा के कैथल में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। दिया कुमारी ने अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे के शुरुआत में कैथल के जिला सैनी भवन में भाजपा उम्मीदवार लीला राम के पक्ष में एक महिला सम्मेलन में शिरकत की।
अपने संबोधन में दिया कुमारी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में राजस्थान के लोगों ने भी परेशानियां झेली, इसलिए वहां भाजपा सरकार है। भाजपा सरकार बनने के बाद सबसे पहले सड़कों का जाल बिछाने का काम किया। वहीं, ऐसी सड़कें किसी भी प्रदेश में नहीं बनी, जैसी हरियाणा में 10 साल में बनी।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर रहते हुए भी राहुल गांधी ने विदेश में जाकर समाज को बांटने के लिए गलत बयानबाजी की, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। यह कांग्रेस की नीति की है। दिया कुमारी ने आम आदमी पार्टी पर भी सवाल उठाए और कहा कि आप के मंत्री और मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामलों में संलिप्त हैं।
दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की आधी आबादी रखने वाले महिला वर्ग के उत्थान के लिए किए ऐतिहासिक कार्य किए। उन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम, प्रसवकालीन अवकाश, सेना में अवसर, लखपति दीदी, आंगनबाड़ी अपग्रेडेशन जैसे कई निर्णय केंद्र सरकार ने लिए। प्रधानमंत्री के सभी फ्लैगशिप योजनाओं को सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं को मिला है।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं और सेना सशक्त हुई है। हमारे खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक ने शानदार प्रदर्शन किया है। ये देश के मजबूत नेतृत्व का ही नतीजा है कि युवाओं को नए मौके मिल रहे हैं और पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन हुआ है।
#WATCH | Haryana: Addressing a public rally in Panipat, Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, “If you look at the last 3-4 manifestos of Congress, you will find that they have done nothing except ‘jhoot’ and loot. When elections come, Congress makes false promises to the people, I… pic.twitter.com/ppO86mocuF
— ANI (@ANI) September 26, 2024

Comments are closed.