Rajasthan Diwas Utsav: Grand Celebrations After 75 Years On Hindu New Year, Festivities Across The State – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Mar 24, 2025 0 यह भी पढ़ें टीवी की टीआरपी पर रहा भगवान शिव का जलवा, इन 3 सीरियल्स में… Feb 26, 2025 संभल गया Hyundai Motor India का शेयर, लिस्टिंग के दूसरे दिन… Oct 23, 2024 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च को राजस्थान दिवस के मौके पर राज्य सरकार वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप 25 से 31 मार्च तक प्रदेशभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के गरीब, युवा, महिला और किसानों को विशेष सौगातें दी जाएंगी। इसके साथ ही निवेश उत्सव, सुशासन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं 25 से 31 मार्च तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम राजस्थान दिवस समारोह का आगाज 25 मार्च को मरूधरा बाड़मेर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में आयोजित महिला सम्मेलन से होगा। वहीं 26 मार्च को किसान सम्मेलन एवं एफ.पी.ओ. कार्यक्रम के मुख्य समारोह का आयोजन बीकानेर में तथा 27 मार्च को गरीब एवं अन्त्योदय का मुख्य कार्यक्रम भरतपुर में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 28 मार्च को सुशासन समारोह का आयोजन भीलवाड़ा में एवं 29 मार्च को युवा एवं रोजगार उत्सव का आयोजन कोटा में होगा। राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 30 मार्च को एवं राज्य स्तरीय निवेश उत्सव 31 मार्च को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। ये भी पढ़ें: Jodhpur News: 20 फीट दीवार कूदकर भी नहीं बच सका 1 लाख का इनामी तस्कर, साइक्लोनर टीम ने झाड़ियों से दबोचा प्रदेशवासियों को मिलेंगी विशेष सौगातें इस अवसर पर आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन के माध्यम से लाड़ो प्रोत्साहन योजना की लाभार्थियों एवं विभिन्न महिला समूहों को सीआईएफ राशि का हस्तांतरण किया जाएगा। साथ ही प्रदेश की महिलाओं को इंडक्शन कुकटॉप, कालीबाई भील योजना के अन्तर्गत स्कूटी वितरण एवं विवेकानन्द स्कॉलरशिप योजना के लाभान्वितों को स्वीकृति पत्र का वितरण सहित कई सौगातें दी जाएंगी। इसी तरह किसान सम्मेलन के तहत किसानों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनुदान हस्तांतरण के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। गरीब और अन्त्योदय समारोह के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों को डीबीटी, डेयरी बूथ अलॉटमेंट, स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण एवं विद्युत चालित चाक का वितरण सहित विभिन्न सौगातें दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किए जाएंगे। वहीं सुशासन समारोह के तहत प्रदेश की जनता को विभिन्न कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण की भी सौगात दी जाएगी। ये भी पढ़ें: Barmer: वनरक्षक परीक्षा पेपर लीक मामले में दो महिला वनरक्षक हिरासत में, पूर्व कांग्रेस पार्षद ने खोले कई राज इसी तरह युवा एवं रोजगार उत्सव के अंतर्गत विशेष रूप से सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही बजट घोषणओं की अनुपालना में राज्य सरकार कौशल नीति एवं युवा नीति भी जारी करेगी। साथ ही विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान भी शुरू किए जाएंगे। राजस्थान दिवस के दिन 30 मार्च को जयपुर में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह निवेश उत्सव के तहत 31 मार्च को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में हस्ताक्षरित निवेश एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग एवं निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल एप का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही निवेशकों को भू-आवंटन पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा इस अवसर पर लॉजिस्टिक, डेटा सेंटर व टैक्सटाइल पॉलिसी का विमोचन भी किया जाएगा। जयपुर में हुई उत्सव की शुरुआत राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर जयपुर में तीन मंदिरों में विशेष प्रार्थना व सांस्कृतिक भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यटन विभाग की ओर से जगत शिरोमणि मंदिर आमेर में आध्यात्मिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आगंतुकों का शुभता के प्रतीक गुलाब और चंदन के पारंपरिक तिलक लगाकर स्वागत किया गया। जल महल के सामने काले हनुमान जी मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। Source link Like0 Dislike0 26405300cookie-checkRajasthan Diwas Utsav: Grand Celebrations After 75 Years On Hindu New Year, Festivities Across The State – Amar Ujala Hindi News Liveyes