Rajasthan: Elderly Mother And Daughter Threatened In Jaipur Due To Greed For Son’s Property – Amar Ujala Hindi News Live
जयपुर में 81 वर्षीय हरबीर कौर और उनकी बेटी पूनम सिंह इन दिनों न सिर्फ अपनों की बेवफाई झेल रही हैं, बल्कि पुलिस-प्रशासन की लापरवाही का दंश भी सह रही हैं। इनका आरोप है कि उनका बेटा मुनिंद्र सिंह जायदाद की लालच में न केवल उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है, बल्कि जान से मारने की धमकियां भी दे रहा है।

Comments are closed.