Rajasthan Government Silent Even On Rape Of Four Girls In 24 Hours Pratap Singh Khachariyawas Says – Amar Ujala Hindi News Live

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान की गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास ने बुधवार को जोधपुर सामूहिक दुष्कर्म मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, बंगाल में बीजेपी दुष्कर्म की घटना को लेकर आंदोलन कर रही है। लेकिन राजस्थान में बीजेपी की सरकार के मुखिया और नेताओं के पास दुष्कर्म पीड़ित बच्चियों एवं उनके परिवारजनों से मिलने का समय तक नहीं है।
खाचरियावास बोले, जोधपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में काम करने वाले दो कर्मचारियों ने 15 साल की नाबालिग बच्ची के साथ हॉस्पिटल के अंदर ही सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पिछले 24 घंटे में जोधपुर में चार बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ है। ऐसे में खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जोधपुर जाकर पीड़ित बच्चियों से मिलना चाहिए और उनके परिवारजनों से मिलकर बच्चियों के इलाज की पूरी व्यवस्था करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
पुलिस के चालान कार्रवाई पर कसा तंज
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, मुख्यमंत्री और मंत्री जिस तरह से काम कर रहे हैं, उससे लगता है कि सरकार चलाने की बजाय सर्कस चल रहा है। किसी को जनता की सुध लेने की फुर्सत नहीं है। चौराहों पर खड़े होकर पुलिस जितनी वसूली कर रही है, जनता के बेवजह चालान काट रही है, उनकी ड्यूटी अस्पतालों के बाहर उन्हें बच्चियों की सुरक्षा में लगानी चाहिए।
‘डबल इंजन सरकार आने से बढ़ा अपराध’
पूर्व मंत्री खाचरियावास ने तंज कसते हुए कहा, राजस्थान में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, तब से प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ गई हैं। राजस्थान में सबसे ज्यादा दुष्कर्म, लूट, हत्या, अपहरण और डकैती जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं। कानून व्यवस्था ठीक करने को लेकर सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं है।

Comments are closed.