Rajasthan : In Response To Dotasara’s Comment, Dilawar Said- You Will Go To Jail, Opposition Created Ruckus – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan News:डोटासरा की टिप्पणी के जवाब में दिलावर बोले

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विधानसभा में बजट पर बोलने के लिए खड़े हुए विधायक गोविंद डोटासरा ने शिक्षामंत्री पर विद्यार्थियों का भविष्य खराब करने की टिप्पणी कर दी। इसके बाद जवाब में दिलावर ने डोटासरा से कहा, मेरे पास कागज आ गए हैं आप जेल जाओगे। दिलावर का इतना कहना था कि विपक्ष बुरी तरह उखड़ गया और हंगामा कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में तीखी नोंकझोंक हुई और विपक्ष सीटें छोड़कर वेल के किनारे तक आ गया।
दोनों पक्षों के बीच करीब 5 मिनट तक तीखी नोंकझोंक हुई। इसके बाद अध्यक्ष ने विपक्ष को वापस सीट पर जाने के लिए कहा। इस पर डोटासरा समेत विपक्ष ने दिलावर के बयान को कार्यवाही से हटाने की मांग की। इस पर स्पीकर ने विपक्ष को आश्वासन दिया कि वे पूरी प्रोसीडिंग देखकर न्याय करेंगे, यदि कुछ भी गलत या असंसदीय हुआ है तो उसे हटाया जाएगा।

Comments are closed.