Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C

Rajasthan Indian Railway Becomes Hi-tech What Is Automatic Train Protection System Kavach 4.0 Ashwini Vaishnav – Amar Ujala Hindi News Live


Rajasthan Indian Railway becomes hi-tech what is Automatic Train Protection System Kavach 4.0 Ashwini Vaishnav

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को सवाई माधोपुर में ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम कवच 4.0 का उद्घाटन कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सवाई माधोपुर से कोटा रेलवे स्टेशन के मध्य स्वदेशी रेलवे सुरक्षा प्रणाली कवच 4.0 के मॉडल को बारीकी से देखा।

Trending Videos

बता दें कि रेलवे को सुरक्षित करने को लेकर रेलवे मंत्रालय द्वारा लगातार नई-नई तकनीकियों से रेलवे को लैस किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन को रेलवे के लिए सुरक्षित करने को लेकर रेलवे द्वारा ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम से लैस किया जा रहा है। इस रेलवे सुरक्षा प्रणाली को रेलवे द्वारा कवच 4.0 नाम दिया गया है। कवच 4.0 रेलवे सुरक्षा प्रणाली के तहत सवाई माधोपुर से कोटा के बीच रेलवे ट्रैक को कवच लैस किया गया है, जिसका ट्रायल केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया।

सुमेरगंज मंडी तक ट्रॉयल हुआ 

कवच 4.0 सुरक्षा प्रणाली का रेलवे अधिकारियों के साथ सवाई माधोपुर से सुमेरगंज मंडी तक रन कर ट्रॉयल भी लिया। कवच 4.0 रेलवे सुरक्षा प्रणाली एक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली (ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम) है। रेल मंत्री ने इसके निरीक्षण के लिए सवाई माधोपुर से सुमेरगंज मंडी तक ट्रेन के लोको में सफर किया। कवच 4.0 रेलवे सुरक्षा प्रणाली पूरी तरह से अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली है। जो रेल दुर्घटना की रोकथाम में महत्वपूर्ण साबित होगा। 

यह रेलवे ट्रेक पर ट्रेनों का सुरक्षित तरीके से संचालन करेगा। यह प्रणाली देश में पहली बार सर्वप्रथम सवाई माधोपुर से कोटा के बीच 108 किलोमीटर की दूरी में स्थापित किया गया है। इसका काम दो माह में पूरा करने के बाद शुरू भी कर दिया गया है। यह देश का पहला रेलवे ट्रैक है, जहां इसे लागू किया गया है।

130 टावर स्थापित

रेलवे द्वारा कवच 4.0 रेलवे सुरक्षा प्रणाली के लिए रेलवे ने सवाई माधोपुर और कोटा के बीच 130 टावर स्थापित किए है। इसके लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई गई है। इस ट्रैक पर 78 कवच भवन का निर्माण किया गया है। साथ ही 178 सिग्नलिंग इंटरफेस और एक एसपीएलएस नेटवर्क का निर्माण किया गया। 

रेलवे ने कवच 4.0 के तहत एक ऐसा स्वचालित सिस्टम तैयार किया है, जिसमें ट्रेन की निर्धारित स्पीड से दो किमी प्रति घंटा से अधिक की स्पीड होने पर कवच ओवर स्पीड अलार्म बजाएगा। ट्रेन की निर्धारित स्पीड से पांच किमी प्रतिघंटा से ज्यादा होने पर ऑटोमैटिक ब्रेक लग जाएंगे। वहीं ट्रेन की निर्धारित स्पीड से नौ किमी प्रति घंटा से ज्यादा होने पर पर इमरजेंसी ब्रेक लग जाएंगे। कवच सिस्टम पर इंटरलॉकिंग लगाई गई है, जिससे अगले सिग्नल को पढ़कर उसके आस्पेक्ट को रेडियो तरंगों के माध्यम से सीधे इंजन में प्रदशित कर देगा। इससे 160 किमी की रफ्तार में पायलट को सिग्नल पढ़ने में सुविधा होगी। उसे लाइन पर लगे सिग्नल पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।

बता दें कि यदि लोको पायलट ट्रेन संचालन में कोई गलती करता है या भूल होती है तो सिस्टम तुरंत अलर्ट करेगा और आपात स्थिति में ब्रेक लगा देगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवी नाम इस अवसर पर मीडिया से बात करती भी कहा कि प्रथम पेज में सवाई माधोपुर से कोटा के मध्य यह सिस्टम स्थापित किया गया है। इसके बाद दूसरे चरण में दिल्ली से लेकर मुंबई तक यह सिस्टम आजाद किया जा सकेगा। 

केंद्रीय रेल मंत्री ने सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर कई भाजपा नेताओं से भी वार्ता की इस दौरान उन्होंने सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन को सौगात देते हुए 22 करोड रुपए की लागत से विकास कार्य करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म आदि का निर्माण होगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

ममता बनर्जी पर कसा तंज

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि पिछले 10 सालों में रेल दुर्घटनाओं में महत्वपूर्ण कमी आई है। खासकर उस समय की तुलना में जब ममता बनर्जी रेल मंत्रालय की प्रमुख थीं। वैष्णव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने भारतीय रेल का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि उसने पटरी से उतरने की घटनाओं में “वर्ल्ड रिकॉर्ड” बना लिया है।

रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि ममता बनर्जी और कांग्रेस के समय में प्रति वर्ष 171 दुर्घटनाएं होती थीं। हमने पिछले 10 वर्षों में सुरक्षा पर लगातार काम किया है और इस संख्या को उनके समय की तुलना में एक तिहाई से भी कम कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय रेल हर संभव कदम उठा रही है और सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए दिन-रात काम कर रही है।

उदाहरण देते हुए, वैष्णव ने कहा कि ममता बनर्जी के समय में उन्होंने एंटी-कोलिजन डिवाइस शुरू की थी, जो न तो ठीक से टेस्ट की गई थी और न ही डिजाइन की गई थी। “1,000 किलोमीटर तक इसे लगाने के बाद, उन्हें सिस्टम को वापस लेना पड़ा। यह एक शॉर्टकट था। रेल मंत्री के अनुसार, उस समय की डिवाइस के पास कोई प्रमाणन नहीं था, जबकि ‘कवच’ प्रणाली को सबसे उच्चतम सुरक्षा प्रमाणन मिला है, जिसे SIL 4 कहा जाता है। इससे पहले दिन में, ममता बनर्जी ने अपनी राज्य के जलपाईगुड़ी जिले में एक मालगाड़ी के कुछ खाली डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद रेलवे पर हमला बोला।

 



Source link

1576800cookie-checkRajasthan Indian Railway Becomes Hi-tech What Is Automatic Train Protection System Kavach 4.0 Ashwini Vaishnav – Amar Ujala Hindi News Live
Artical

Comments are closed.

Himachal Weather: Many Roads Closed In The State Due To Landslide, Houses Razed To The Ground In Balichowki, C – Amar Ujala Hindi News Live     |     ‘We have reached moon and Mars’: PM Modi greets the nation on National Space Day; recalls meeting with Shubhanshu Shukla | India News     |     एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम क्यों कर रही आराम? पाकिस्तान, बांग्लादेश ने किया तैयारी का पुख्ता इंतजाम     |     Having assembled a well-balanced squad, UP Yoddhas eye PKL Season 12 glory     |     Earthquake of magnitude 2.7 jolts Assam’s Karbi Anglong     |     ISRO chairman V Narayanan credits PM Modi’s leadership for Chandrayaan 3 success     |     1 सितंबर से हेल्थ इंश्योरेंस पर नहीं मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा! इस कंपनी के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर     |     Kochi Blue Tigers ease past Trivandrum Royals with eight-wicket win     |     ये है टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, जानिए क्या एशिया कप 2025 में नजर आएगा इनमें से कोई बल्लेबाज?     |     Celebrating Spiritual Legacy: LNJ Bhilwara Group Stages Yugpurush     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088