Rajasthan Jhunjhunu There Was Desire For Son But Daughter Born Mother Drowned Her In A Tank And Killed Her – Jhunjhunu News
झुंझुनूं में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। मां को बेटा चाहिए था, लेकिन डिलीवरी के बाद जब दूसरी बार बेटी पैदा हुई तो मां इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी। आखिरकार 17वें दिन घर में बने पानी के टैंक में नवजात बच्ची की डुबाकर हत्या कर दी। इसके बाद बच्ची के लापता होने का ढोंग किया। घटना झुंझुनूं के वार्ड 53 नयाबास में रविवार की सुबह हुई। परिजनों को हालात संदिग्ध लगे तो उन्होंने मां से कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद मां ने बताया कि उसे बेटे की चाह पूरी नहीं हुई।
