Rajasthan Lawrence Bishnoi Takes Contracts From Jail Kills Prominent Muslims Statement By Sarwar Chishti – Amar Ujala Hindi News Live

सचिव सरवर चिश्ती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बहराइच में हिंसा को लेकर अब राजस्थान के अजमेर से भी इस मामले में बयान आया है। अजमेर में सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह की अंजमुन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने बहराइच मामले पर बयान दिया है। उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर भी मुसलमानों को टारगेट करने का आरोप लगाया है।
बहराइच में हिंसा के चौथे दिन बाद आज भी सन्नाटा पसरा हुआ है। पीड़ितों की आंखों से आंसू गिर रहे हैं, तो सियासतदान राजनीतिक बयानबाजी में जुटे हैं। इस बीच अब राजस्थान के अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह की अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती का बयान आया है। उनका कहना है, ये तो कुदरत का कानून है मुसलमान को छेड़ोगे तो फिर तुम भी नहीं बचोगे।
‘…तो फिर मुसलमान भी चुप नहीं बैठेगा’
अजमेर सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती का कहना है, भारत को लोकतंत्र की माता कहा जाता है। यहां पर हिंदुओं की भीड़ मुसलमानों के घरों के आगे जाकर उकसाने वाले नारे लगाएगी तो फिर मुसलमान भी चुप नहीं बैठेगा। ये तो कुदरत का कानून है कि आगे होकर मुसलमानों को छेड़ोगे, गलियां बकोगे, घरों में घुसेंगे तो फिर तुम भी बचोगे नहीं।
‘लॉरेंस मुस्लिम लीडर को टारगेट कर रहा’
अजमेर दरगाह के अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती का कहना है कि मुसलमान धर्म और नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेगा। मीडिया सारी बात नहीं बताता है और न ही मोदी भी इस बारे में कुछ बोलते हैं। मुंबई में भी लॉरेंस बिश्नोई मुस्लिम लीडर को चुन-चुन कर टारगेट कर रहा है। यह इजराइल के कांसेप्ट को भारत में लागू कर रहे हैं। मोहन भागवत यदि हिंदुओं के एक होने की बात करेंगे तो फिर सारे अल्पसंख्यक भी हिंदुओं के खिलाफ एकजुट हो जाएंगे। नुपुर शर्मा से लेकर सभी जगह यही हो रहा है। मुस्लमान बुजदिल नहीं है, इसलिए डरेगा भी नहीं।

Comments are closed.