Rajasthan Minister Kirori Lal Meena Said About Vip Culture Ministers Should Not Have Escort – Dausa News – Rajasthan:vip कल्चर को लेकर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बोले
दौसा जिले के महवा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मंगलवार को बड़ा बयान देते हुए कहा, पुलिस द्वारा सरकार के मंत्रियों के लिए एस्कॉर्ट जरूरी नहीं है। बता दें कि किरोड़ीलाल मीणा की अपनी ही सरकार से इससे पहले भी कई मांगें विचाराधीन हैं। अब किरोड़ीलाल मीणा ने एक और नया मोर्चा खोलते हुए अपनी ही सरकार पर वीआईपी कल्चर खत्म करने की मांग रख डाली है।
उधर, डॉ. मीणा ने कहा कि पुलिस मंत्रियों की एस्कॉर्ट करके अपना कीमती समय खराब करती है। पुलिस का एस्कॉर्ट करने में जो समय खर्च होता है, उस समय को आमजन की सुरक्षा में काम लें और जनता की जनसुनवाई करें, जिससे जनता को राहत मिल सकेगी। कैबिनेट मंत्री मीणा बोले, पूर्व में वसुंधरा राजे सरकार के दौरान भी यह निर्णय लिया गया था। जो शायद अभी भी बरकरार है।
उन्होंने कहा कि इस तरह मंत्रियों को एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने का शायद सर्कुलर भी नहीं है। किरोड़ीलाल मीणा महवा में भरतपुर रोड पर एक निजी प्रतिष्ठान केशरी फैशन के उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मंत्रियों के वीआईपी कल्चर को खत्म करने का बयान दिया और कहा कि मंत्रियों की एस्कॉर्ट व्यवस्था समाप्त होनी चाहिए।
राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने मौके पर मौजूद थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी से भी पूछा कि आप मेरी एस्कॉर्ट क्यों कर रहे हो। आपको किसने मेरे यहां आने की सूचना दी। इस पर महवा थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने भी कहा कि यह हमारा सूचना तंत्र है, जिससे हमें आपके आने की सूचना मिल गई। आपको सुरक्षा प्रदान करना हमारा दायित्व है।
इस दौरान किरोड़ीलाल ने कहा, अगर किसी नेता को कहीं कोई धमकी मिलती है या वहां भय का वातावरण है तो सुरक्षा देना पुलिस को वाजिब है अन्यथा किसी भी राजनेता को एस्कॉर्ट जैसी कोई व्यवस्था नहीं होनी चाहिए। मीणा ने आमजन की जनसुनवाई भी की और उपस्थित अधिकारियों को उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिए। लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि अब राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा द्वारा दिए गए इस बयान पर क्या राजस्थान सरकार कोई एक्शन लेगी या फिर यह भी मुद्दा सरकार के साथ चलता रहेगा।

Comments are closed.