Rajasthan Monsoon Update: Rajasthan Drenched In Heavy Rain, Alert For 10 Districts, Trains Rescheduled – Amar Ujala Hindi News Live

मानसून की तेज बारिश के चलते प्रदेश के बांधों में भी लगातार पानी की आवक हो रही है। बीते 48 घंटों में प्रदेश के बांधों में लगभग 240 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है। बड़े बांधों में कोटा का राणा प्रताप सागर, बांसवाड़ा का माही बजाज सागर और टोंक के बीसलपुर में लगातार पानी की आवक हो रही है। बीसलपुर बांध की बात करें तो यह अपनी पूरी क्षमता का अभी 51.44 प्रतिशत भरा हुआ है। बांध का गेज अभी 312.47 मीटर पर है।

Comments are closed.