Rajasthan More Than 45 People Injured In Cuts Falls And Road Accidents During Kite Flying Admitted Polytrauma – Amar Ujala Hindi News Live

जयपुर में पतंगबाजी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान की राजधानी जयपुर में मकर संक्रांति पर पतंगबाजी को लेकर छत से गिरने, मांझे से कटने और सड़क हादसे के दौरान 45 से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सवाई मान सिंह अस्पताल के पॉलीट्रोमा वार्ड में भर्ती करवाया गया है। वहीं, 11 लोग ऐसे हैं, जिनके मांझे से चेहरे, हाथ और गले कट गए।

Comments are closed.