Rajasthan: Neet-ug Paper Leak Case, The Two Medical Students Of Bharatpur Medical College Are Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

नीट पेपर लीक मामले में भरतपुर के 2 छात्र हिरासत में
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पटना नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने भरतपुर मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मेडिकल छात्रों की पहचान कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र कुमार के रूप में हुई है। ये आरोपी सॉल्वर गैंग का हिस्सा थे और घटना वाले दिन हजारीबाग में मौजूद थे।
सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टेक्निकल सर्विलेंस टीम ने परीक्षा के दिन उनके हजारीबाग में मौजूद होने की पुष्टि की है। गिरफ्तार किया गया तीसरा शख्स शशि कुमार पासवान एक ‘ऑलराउंडर’ है जो कि सरगना को हर तरह की मदद मुहैया करा रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक CBI ने 18 जुलाई को भरतपुर के जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज से दीपेंद्र कुमार और कुमार मंगलम विश्नोई को गिरफ्तार किया था। दीपेंद्र 2023 बैच का स्टूडेंट है और कुमार मंगलम 2022 बैच का स्टूडेंट है। ये दोनों स्टूडेंट सॉल्वर का काम करते थे। भरतपुर के मेडिकल कॉलेज में इस घटना की जानकारी होने के बाद कोई भी मेडिकल स्टूडेंट और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल फोन नहीं उठा रहे हैं। घटना को लेकर भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने पुष्टि की है और कहा है कि दिल्ली से आई सीबीआई की टीम दोनों छात्राें को अपने साथ लेकर गई है।

Comments are closed.