Rajasthan News:बारां में इस दिन कथा सुनाने आएंगे धीरेंद्र शास्त्री, आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू – Rajasthan Dhirendra Shastri Will Come To Baran To Narrate Story In Month Of September

कथा सुनाने आएंगे धीरेंद्र शास्त्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब बारां जिले में हनुमंत कथा सुनाएंगे। इसको लेकर दो से चार सितंबर तक आयोजन होंगे। कथा का आयोजन बारां शहर स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में किया जाएगा। इसके लिए श्रद्धालुओं के बैठने, सुरक्षा, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति की ओर से प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। साथ ही शहर से व्यापारियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ भी चर्चा की गई।
कथा के आयोजक आनंद गर्ग ने बताया, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बारां में हनुमंत कथा करेंगे। कथा के साथ ही दिव्य दरबार भी लगेगा। कार्यक्रम के तहत दो सितंबर को शहर में विभिन्न मार्गों से होकर 51 हजार कलश के साथ कलशयात्रा निकाली जाएगी। तीन और चार सितंबर को कथा होगी। आयोजन में एक दिन रोड शो का आयोजन होगा। कार्यक्रम को लेकर रूप रेखा तैयार की जा रही है। फिलहाल, विशाल कलशयात्रा और रोड शो आदि को लेकर रूट मैप तैयार किया जा रहा है।
कार्यक्रम में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसी के मद्देनजर कथा के लिए पंडाल, टेंट, पार्किंग और सुरक्षा आदि व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए वेलिंटियर भी तैनात किए जाएंगे। कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न व्यापारिक और सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने भी सहयोग के लिए विश्वस्त किया है।
इस दौरान मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष लश्करी, व्यापार मंडल अध्यक्ष देवकीनंदन बंसल, व्यापार महासंघ अध्यक्ष ललित मोहन खंडेलवाल, संस्था धर्मादा के अध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, भारत विकास परिषद के पराग टोंग्या, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, वरिष्ठ मंडी व्यापारी विमल बंसल और बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.