Rajasthan News: 10 Feet Long Python Found In A Field In Kekri, Rescue Team Caught It Safely – Amar Ujala Hindi News Live

स्नेक रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंपा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केकड़ी में नागोला कस्बे के पास स्थित पिपलिया गांव में खेत में 10 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना तब हुई जब खेत में काम कर रही महिलाएं अपने पैरों में सरसराहट महसूस करने पर अजगर को देखकर घबरा गईं। अजगर की मौजूदगी की सूचना पूरे गांव में तेजी से फैल गई, जिससे वहां भारी भीड़ जमा हो गई। उसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचना दी।
घटना की सूचना पर स्नेक रेस्क्यू टीम की सदस्य दीपिका मौके पर पहुंचीं। उन्होंने सूझबूझ से अजगर को पकड़कर मानव जीव दया कल्याण मित्र केकड़ी की टीम को सौंप दिया। बाद में, इस अजगर को वन विभाग के हवाले कर दिया गया, ताकि उसे सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ा जा सके।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह के समय की है, जब महिलाएं खेतों में अपने रोज़मर्रा के काम में लगी थीं। अचानक उनके पैरों में कुछ हलचल महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने अजगर को देखा और घबरा गईं। इस खबर से गांव में खलबली मच गई, लेकिन स्नेक रेस्क्यू टीम के त्वरित और कुशल प्रयास से अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया गया। अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग ने इसे जंगल में छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की।

Comments are closed.