Rajasthan News: Another Rape Case Against Rcb Bowler Yash Dayal, Minor Files Fir In Jaipur – Amar Ujala Hindi News Live
आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल पर इसी महीने दूसरी बार रेप का मामला दर्ज किया गया है। इस बार पीड़िता जयपुर की रहने वाली है, जिसने आरोप लगाया है कि यश ने क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर और इमोशनल ब्लैकमेल कर दो साल तक उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और धारा 376 सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
जयपुर के सांगानेर सदर थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार पीड़िता की यश दयाल से मुलाकात तब हुई थी, जब वह क्रिकेट प्रैक्टिस कर रही थी और एक बेहतर करियर की तलाश में थी। उसी दौरान यश ने खुद को एक मददगार के रूप में पेश किया और लड़की को भरोसे में लेकर नजदीकियां बढ़ाईं। एसएचओ अनिल जैमन के अनुसार करीब दो साल पहले पीड़िता नाबालिग थी, तभी आरोपी ने उसके साथ जबरन संबंध बनाए और यह सिलसिला चलता रहा।
ये भी पढ़ें: Ajmer News: ढाई साल पुराने ब्लाइंड मर्डर में बड़ा खुलासा, प्रेमजाल में फंसी पत्नी ने की थी पति की हत्या
पीड़िता ने आरोप लगाया कि यश ने उसे करियर बनाने के नाम पर लगातार अपने जाल में फंसाए रखा। जब उसने मना किया तो मानसिक दबाव, इमोशनल ब्लैकमेल और धमकियां दी गईं। बात यहीं नहीं रुकी आईपीएल 2025 के दौरान जब यश दयाल जयपुर आया, उसने लड़की को सीतापुरा स्थित एक होटल में बुलाया और वहां फिर से जबरदस्ती की। इमोशनल और मानसिक शोषण की शिकार हुई पीड़िता ने आखिरकार 23 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब होटल फुटेज, कॉल रिकॉर्डिंग, चैट और डिजिटल साक्ष्य जुटा रही है। पीड़िता की मेडिकल जांच भी हो चुकी है।
यह पहली बार नहीं है जब यश दयाल पर इस तरह का आरोप लगा है। 8 जुलाई को गाजियाबाद की एक युवती ने भी आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप है कि यश ने शादी का झूठा वादा कर पांच साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। उस केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यश की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगाई है।
शिवालिक शर्मा पर भी लग चुका है ऐसा आरोप
यह पहला मामला नहीं है जब किसी आईपीएल खिलाड़ी पर दुष्कर्म का आरोप लगा हो। कुछ महीने पहले जोधपुर पुलिस ने आईपीएल खिलाड़ी शिवालिक शर्मा को भी दुष्कर्म के एक केस में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उस मामले में भी युवती ने सगाई और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। बहरहाल जयपुर पुलिस यश दयाल के मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.