Rajasthan News Bjp Leader Assault And Misconduct Against Woman Over Land Possession News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

महिला को पीटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के बूंदी जिले में एक महिला के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। महिला ने भाजपा नेता पर आरोप लगाए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और तीन को गिरफ्तार भी किया है। यह विवाद जमीन के कारण हुआ।
अशोक चांदना ने सरकार को घेरा
इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने महिला के साथ मारपीट करने का 14 सेकंड का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया। इस वीडियो में कुछ लोग महिला के मारपीट कर धक्का मुक्की करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान चांदना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ‘हिण्डोली भाजपा मण्डल अध्यक्ष द्वारा महिला से सरेआम गाली गलौच एवं मारपीट का यह वीडियो अत्यंत पीड़ादायक है, क्या भजनलाल सरकार इस परिवार को न्याय दिला पाएगी? भाजपा का यही है असली चाल, चरित्र और चेहरा!’
हिण्डोली भाजपा (BJP) मण्डल अध्यक्ष द्वारा महिला से सरेआम गालीगलोच एवं मारपीट का यह वीडियों अत्यंत पीड़ादायक है l
क्या भजनलाल सरकार इस परिवार को न्याय दिला पायेगी ?
भाजपा का यही है असली चाल, चरित्र और चेहरा !@RajCMO @BhajanlalBjp @BundiPolice @DmBundii pic.twitter.com/wje5rXBerf
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) October 10, 2024
टीकाराम जूली ने भी भजनलाल सरकार ने पूछा सवाल
मामले को लेकर पूर्व मंत्री टीकाराम जूली ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘सत्ता और संगठन के संरक्षण में भाजपा के नेताओं की गुंडई चरम पर है! हिंडोली भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा महिला से सरेआम गालीगलौज एवं मारपीट जैसी घटना को अंजाम दिया गया। यह अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। भजनलाल जी, क्या आपने भाजपाइयों को गुंडागर्दी की खुली छूट दे दी है?’
सत्ता और संगठन के संरक्षण में भाजपा के नेताओं की गुंडई चरम पर है! हिंडोली भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा महिला से सरेआम गालीगलौज एवं मारपीट जैसी घटना को अंजाम दिया गया यह अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है।@BhajanlalBjp जी, क्या आपने भाजपाइयों को गुंडागर्दी की खुली छूट दे दी है ?
क्या… pic.twitter.com/Xi8X51OrJb
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) October 10, 2024
पुलिस के सामने ही भिड़ गए दोनों पक्ष
वीडियो वायरल होने के बाद दोनों ही पक्षों द्वारा हिंडोली थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उसके बाद दोनों पक्षों के लोगों को पुलिस अस्पताल ले गई, जहां उनका मेडिकल कराया गया। हालांकि, इस दौरान पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष के लोगों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई और देखते ही देखते नौबत मारपीट की आ गई। इस पर पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया।

Comments are closed.