Rajasthan News: Bjp State President Madan Rathore Receives Death Threat – Amar Ujala Hindi News Live

मदन राठौड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को दिल्ली स्थित उनके आवास पर फोन के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। किसी अज्ञात व्यक्ति ने राठौड़ को गाली गलौच करते हुए गोली मारने की धमकी दी। फोन कॉल ******8185 नंबर से आई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को अनजान कॉलर नॉर्मल कॉल करते हुए गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी है। मदन राठौड़ के पर्सनल असिस्टेंट महेश जोशी ने अमर उजाला के साथ बातचीत करते हुए बताया पांच बार निरंतर किसी अनजान नंबर से फोन आ रहा था। अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जब फोन उठाया तो सामने वाले ने गाली गलौज शुरू कर दी। साथ ही साथ मदन राठौड़ को जान से मारने की भी बात कॉल करने वाले ने कही। जोशी ने यह भी बताया कि यह नॉर्मल कॉल था। एक ऐप पर चेक करने पर हेतराम मेघवाल नाम के व्यक्ति का नाम दर्शाया जा रहा था। मदन राठौड़ ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने को सूचना दे दी है। संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को इसके बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने मामल की जांच शुरू कर दी है।
मदन राठौड़ की ओर से पुलिस को लिखित में बताया कि नई दिल्ली स्थित आवास पर कार्यकर्ता से मुलाकात के समय आज शुक्रवार दिनांक 29.11.2024 को मेरे मोबाइल पर एक अनजान नंबर से सुबह 11.44 बजे कॉल प्राप्त काया। फोन पर सामने वाले अनजान व्यक्ति ने गाली गलौच के साथ गोली मारने की धमकी दी। आपसे आग्रह है कि इस संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।
ये हो सकती है वजह
माना जा रहा है कि भाजपा सांसद मदन राठौड़ ने एक दिन पहले ही अमर उजाला से विशेष बातचीत में यह बयान दिया था कि ‘यदि सभी एकजुट रहेंगे तभी देश और राजस्थान में शांति रहेगी। माना जा रहा है कि उनको जान से मारने की धमकी इस बयान से जुड़ी हुई हो सकती है।

Comments are closed.