Rajasthan News: Bjp State President’s Tongue Slips, What Did Rathore Say In The Program Organized On Bihar Day – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Apr 14, 2025 0 यह भी पढ़ें UP के कुर्बान-इरफान गैंग से जुड़े तार, AK-47 वहीं से खरीदी;… Jul 3, 2022 Monsoon Weakens In Punjab Mausam Update – Amar Ujala… Jul 25, 2024 बिहार दिवस के मौके पर आयोजित एक स्नेह मिलन समारोह के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंच से बोलते हुए कुछ ऐसा कह गए कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच इस टिप्पणी को लेकर सन्नाटा छा गया। दरअसल राठौड़ ने मंच से बोलते हुए वहां मौजूद एक महिला भाजपा नेता को एक्सपोर्ट क्वालिटी कहकर संबोधित कर दिया। अति उत्साह में की गई यह टिप्पणी उन्होंने बिहार चुनाव के संदर्भ में की थी, जब वे कार्यक्रम में मौजूद बिहार मूल के लोगों से वोट की अपील कर रहे थे। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं राठौड़ ने मंच से कहा- “यह हमारी एक्सपोर्ट क्वालिटी बैठी हैं, इन्हें भी वहां भेजूंगा।” उनकी यह टिप्पणी सुनते ही मंच पर मौजूद महिला नेत्री असहज हो गईं और उन्होंने अपने चेहरे को दोनों हाथों से ढंक लिया। राठौड़ की इस टिप्पणी से वहां उपस्थित लोगों के बीच कानाफूसी शुरू हो गई और कार्यक्रम की गरिमा पर सवाल उठने लगे। ये भी पढ़ें: Jaipur News: खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक, सेरेमनी फंक्शन के बीच मैदान में घुसे दो युवक, एक कोहली तक पहुंचा यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब केंद्र सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण और सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी योजनाएं चला रही है। 33% महिला आरक्षण विधेयक को पारित करवाना, तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त करना और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जैसे अभियान केंद्र सरकार की महिला-केंद्रित नीतियों के प्रमुख उदाहरण हैं। स्वयं प्रधानमंत्री ने अपने भाषणों में अनेक बार नारी शक्ति को विकसित भारत के अमृत स्तंभों में से एक बताया है लेकिन प्रदेश अध्यक्ष जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे नेता की ऐसी टिप्पणी के बाद बवाल उठना स्वाभाविक है। अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की फिसली जुबान से निकली इस टिप्पणी पर पार्टी क्या रुख अपनाती है, यह देखना बाकी है। हो सकता है कि पार्टी अध्यक्ष खुद ही अपनी इस अनचाही टिप्पणी के लिए माफी मांग लें। Source link Like0 Dislike0 25725500cookie-checkRajasthan News: Bjp State President’s Tongue Slips, What Did Rathore Say In The Program Organized On Bihar Day – Amar Ujala Hindi News Liveyes