Rajasthan News: Blackout Declared In Barmer, Instructions To Remove Illuminated Boards And Banners – Amar Ujala Hindi News Live
भारत-पाकिस्तान के मध्य मौजूदा हालातों के मद्देनजर बाड़मेर जिले में गुरुवार रात में 9 से सुबह 4 बजे तक ब्लैक आउट रहेगा। आमजन से अनुरोध है कि ब्लैक आउट के दौरान अपने घरों में रहने के साथ सभी लाइटें बंद रखें। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि ब्लैक आउट का आयोजन सुरक्षा कारणों से एहतियात के तौर पर किया जा रहा है। इसको लेकर आमजन को किसी तरह की घबराने की जरूरत नहीं है। इसमें सबका सहयोग अपेक्षित है। पूरे जिले में होने वाले ब्लैक आउट के दौरान गुरुवार रात्रि को रात्रि 9 से सुबह 4 बजे तक समस्त घरों और प्रतिष्ठानों की बिजली बंद रखें। इस दौरान प्रतिष्ठानों को बंद रखने के साथ समस्त प्रकार के वाहनों की आवाजाही भी बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि नागरिकों को निर्देशित किया गया है कि ब्लैक आउट के दौरान अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। ब्लैक आउट का आयोजन हवाई हमले अथवा भविष्य में आने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए किया जा रहा है।

Comments are closed.