Rajasthan News: Celebrating Sankranti With Sambar Phini, Its History Is Linked To The 16th Century – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सांभर की प्रसिद्ध मिठाई फीणी अपने अनोखे स्वाद और बनावट के लिए दुनिया भर में मशहूर है। मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों पर इसकी मांग सबसे अधिक होती है। पारंपरिक तौर पर मैदा और घी से बनने वाली यह मिठाई 1296 महीन तारों से तैयार की जाती है। इसकी महीन बनावट और स्वाद के पीछे सदियों पुरानी परंपरा और तीन दिन की मेहनत छिपी होती है।

Comments are closed.