Rajasthan News: Committee Of Six Ministers Formed To Examine Si Recruitment Exam 2021 – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान लोक सेवा आयोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में जांच के लिए भजनलाल सरकार ने छह मंत्रियों की कमेटी का गठन कर दिया है। मंगलवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए।
राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द होगी या नहीं अब इसका निर्णय सरकार की कमेटी करेगी। कमेटी के संयोजक मंत्री जोगाराम पटेल हैं। यह कमेटी, सरकार को यह सलाह देगी कि परीक्षा को रद्द करना चाहिए या नहीं। वहीं, मंत्री सुमित गोदारा जवाहर सिंह बाबूलाल खराड़ी गजेंद्र सिंह मंजू बाघमार कमेटी की सदस्य बनाए गए हैं। मंत्रिमंडल सचिवालय ने आज इसके आदेश जारी किए हैं।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने साल 2021 में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था। इस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक से लेकर इंटरव्यू तक में गड़बड़ी के मामले सामने आये थे। सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीना इस परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं।
किरोड़ी लाल मीणा ने भी इस भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में उठाया था। इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा SOG के वीके सिंह से भी मुलाकात करके परीक्षा को रद्द करने की मांग कर चुके हैं।

Comments are closed.