Rajasthan News: Congress-bjp Face To Face On Rahul’s Statement, Gehlot And Rathod Said Their Views – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाजपा और संघ द्वारा संस्थानों पर कब्जा किए जाने और भारतीय राज व्यवस्था से लड़ाई संबंधी बयान पर राजस्थान में भी भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। कांग्रेस ने राहुल के बयान को सही ठहराते हुए कहा है कि ये हालात के प्रति जनता को चेताने वाला है। भाजपा-आरएसएस का प्रयास है कि वह देश के संस्थानों पर कब्जा कर ले। इधर भाजपा ने कहा है कि राहुल के बयान से यह उजागर हो गया है कि उनकी निष्ठा भारत के नहीं बल्कि अपने ननिहाल के प्रति है।

Comments are closed.