Rajasthan News: Congress In-charge’s Big Statement On Agniveer Yojana- No One Will Risk Their Life For 4 Years – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan News:अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस प्रभारी का बड़ा बयान राजस्थान By On Apr 25, 2025 हाल ही में देश में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1971 की तर्ज पर निर्णायक कदम उठाने की सलाह दी है। रंधावा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अब सिर्फ बाघा बॉर्डर बंद करने से कुछ नहीं होगा। पाकिस्तान अब तक 10 बार हमले कर चुका है। हमें अब उसे मुंहतोड़ जवाब देना होगा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने 1971 में पूरे विश्व को इस बात पर राजी किया था कि पाकिस्तान के दो टुकड़े करना जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि आज वही वक्त फिर आ गया है, प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे भी दुनिया भर का दौरा करें और विश्व समुदाय को पाकिस्तान के चार टुकड़े करने की जरूरत पर सहमत करें, ताकि पाकिस्तान फिर कभी भारत की तरफ आंख उठाकर न देख सके। ये भी पढ़ें: Sirohi: पर्यटकों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, पाकिस्तान का झंडा जलाकर आक्रोश; दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों का उपयोग बीजेपी को बचाने के लिए नहीं बल्कि देश को बचाने के लिए करें। बीजेपी बच जाएगी, देश बचना चाहिए। भारतीय सेना में लागू की गई अग्निवीर योजना को भी कठघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं के भविष्य और देश की सुरक्षा दोनों के लिए हानिकारक है। कोई भी नौजवान सिर्फ चार साल के लिए अपनी जान की बाजी नहीं लगाएगा उन्होंने कहा। उन्होंने मांग की कि रेगुलर सेना भर्ती को फिर से शुरू किया जाए ताकि सेना को पूर्ण मनोबल और समर्पण के साथ जवान मिल सकें। पहलगाम हमले को लेकर उन्होंने कहा कि यह वक्त राजनीति का नहीं, बल्कि दुश्मन को करारा जवाब देने का है। अब वो समय आ गया है जब हमें जवाब देना होगा। देश की आजादी और नागरिकों की सुरक्षा के लिए अब कोई समझौता नहीं हो सकता। यह भी पढ़ें Bihar News:नर्स क्वार्टर के पास मिली युवक की लाश, मां ने… Jul 27, 2023 ‘Guess they were trying to get somebody else elected:… Feb 20, 2025 Source link Like0 Dislike0 26344200cookie-checkRajasthan News: Congress In-charge’s Big Statement On Agniveer Yojana- No One Will Risk Their Life For 4 Years – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan News:अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस प्रभारी का बड़ा बयानyes
Comments are closed.