Rajasthan News: Corrupt Mla Jaikrishna Patel And Middleman Sent To Jail, Personal Assistant Still Absconding – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान में बीते दिनों घूस लेने के आरोप में ट्रैप हुए बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी कोर्ट ने बुधवार को जेल भेज दिया। पटेल के साथ उनके बिचौलिए विजय कुमार को भी जेल भेजा गया है। कोर्ट ने विधायक के सहयेागी जसवंत और जगराम सहित अन्य दो को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। विधायक का निजी सहायक रोहित मीणा अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

Comments are closed.