Rajasthan News: Diggi Kalyanji Padyatra From 11th August, Deputy Cm Gave Instructions For Road Improvement – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
टोंक जिले के मालपुरा की धार्मिक नगरी डिग्गी में अगले महीने शुरू होने वाले 59वें लक्खी मेले और पदयात्रा से पूर्व मंदिर की ओर जाने वाली सभी सड़कों को दुरुस्त करवाया जाएगा। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इस संबंध में बुधवार को पीएचईडी विभाग के अफसरों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
Trending Videos
उन्होंने कहा है कि मंदिर की तरफ जाने वाली सार्वजनिक निर्माण विभाग की सभी सड़कें, जो बरसात के कारण यदि खराब हो गई हैं तो विभाग उन्हें तत्काल ठीक करवाए ताकि पदयात्रियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
प्रदेश के प्रमुख आस्था केंद्र डिग्गी कल्याणजी में 11 अगस्त से लक्खी मेले का आयोजन प्रस्तावित है। 11 अगस्त को जयपुर से पदयात्रा के साथ ही इस मेले का शुभारंभ होगा और 15 अगस्त को पदयात्रा का निशान मंदिर पर चढ़ने के साथ इसका समापन होगा। ज्ञात रहे कि इस मेले एवं पदयात्रा में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं।
इनकी होगी मरम्मत
जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे
परियोजना निदेशक आरएसआरडीसी यूनिट टोंक ने बताया कि जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे सड़क के पेच मरम्मत हेतु प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजकर निविदा पूर्ण कर ली गई है। जल्दी ही कार्य आदेश जारी करके इसके पेचवर्क का कार्य पूर्ण करवा दिया जाएगा।
देवली-केकड़ी-मालपुरा सड़क
इसी प्रकार देवली-केकड़ी-मालपुरा सड़क तथा डिग्गी-सोहेला सड़क (सोहेला से बोराखंडी तक) गारंटी अवधि में होने के कारण इनकी मरम्मत संबंधित संवेदक से करवाई जाएगी। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं, इसे शीघ्र ही पूरा करवा दिया जाएगा।
मालपुरा से पिपणी सड़क
इसी प्रकार मालपुरा से पिपणी सड़क के पेचवर्क का कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो।
Comments are closed.