Rajasthan News: Ercp Becomes National Project, Modi Said – This Is An Extraordinary Incident – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan News :राष्ट्रीय परियोजना बनी Ercp,एमपी केपी लिंक परियोजना पर समझौता, मोदी बोले
राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में जयपुर के ददिया में राजस्थान के 21 जिलों और मध्यप्रदेश के 11 जिलों को पेयजल, सिंचाई और औद्योगिक जल उपलब्ध करवाने के लिए पार्वती, चंबल और कालीसिंध परियोजना एमपी केपी लिंक परियोजना पर समझौता हुआ। इस दौरन मंच पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज की ये घटना एक असाधारण घटना है। आने वाली सदियों का उज्ज्वल भविष्य आज इस मंच से लिखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज की ये तस्वीर देश की राजनीति के लिए बड़ी तस्वीर है। इस तस्वीर में आपको दो राज्यों के मुख्यमंत्री और केन्द्र के जल शक्ति मंत्री नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर ऐतिहासिक है। इस तस्वीर को देखकर ये सवाल पूछे जाएंगे कि दो राज्यों के सीएम पानी के लिए एक साथ दिख सकते हैं। तो अन्य राज्य ऐसा क्यों नहीं कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांकेतिक रूप से कालीसिंध, पार्वती और चंबल का जल एक कलश में मिलाया।

Comments are closed.