Rajasthan News: Gold Touches 98000 In Jaipur Bullion Market, All-time High Expected Today– Traders React – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan News:जयपुर सराफा में 98 हजार पहुंचा सोना, आज ऑल टाइम हाई की उम्मीद
सोने की आसमान छूती कीमतों को लेकर दो महीने पहले ही जयपुर के सराफा कारोबारियों ने भविष्यवाणी कर दी थी। बुधवार को जयपुर के सराफा बाजार में सोने की कीमतें करीब 98 हजार रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। वहीं सराफा कारोबारियों का अनुमान है कि आज जयपुर में सोने की कीमतें 99 हजार को क्रॉस कर जाएगी।

Comments are closed.