Rajasthan News: Govind Singh Dotasara Verbally Attacked The Statement Of Education Minister Madan Dilawar – Amar Ujala Hindi News Live

शिक्षा मंत्री के बयान पर डोटासरा का पलटवार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हाल ही में राजस्थान की सरकार और पार्टी के भीतर नेताओं के बेटों की बढ़ती भूमिका पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि 9 महीने की सरकार में दो मुख्य बातें सामने आ रही हैं। एक तरफ ब्यूरोक्रेसी का प्रभाव बढ़ गया है और मंत्री और विधायकों की बात नहीं सुनी जा रही है। दूसरी तरफ नेताओं के बेटों का अघोषित शासन स्थापित हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ नेताओं के बेटे बिना किसी अनुभव के खेल जैसे क्रिकेट में अपना भविष्य तलाश रहे हैं, जबकि उन्होंने कभी गिल्ली-डंडा भी नहीं खेला होगा। डोटासरा ने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे का जिक्र करते हुए कहा कि सिर्फ वही नहीं, अन्य नेताओं के बेटे भी ऐसा कर रहे हैं।
मदन दिलावर पर निशाना
डोटासरा ने राजस्थान सरकार के मंत्री मदन दिलावर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को आग्रह करूंगा कि दिलावर की सुरक्षा बढ़ा दी जाए, क्योंकि जिस तरह की भाषा का वे उपयोग कर रहे हैं, उससे हमारे कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि दिलावर मंत्री नहीं, बल्कि एक “नमूने” हैं। डोटासरा ने कहा कि दिलावर बीजेपी के 5 साल शिक्षा मंत्री रहे, लेकिन इसके बावजूद पार्टी को मात्र 5 सीटें भी नहीं मिलीं।
डोटासरा ने कहा कि दिलावर जैसे विवेकहीन व्यक्तियों के बयानों पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस ने दिलावर को केवल बदतमीजी और बकवास करने के लिए छोड़ रखा है। डोटासरा ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि दिलावर जैसे व्यक्तियों पर ध्यान न दें और उन्हें बुद्धिहीन व्यक्ति करार दिया। उन्होंने दिलावर द्वारा निरीक्षण के दौरान अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल का भी जिक्र किया।

Comments are closed.