Rajasthan News: Hanuman’s Security Increased Citing Intelligence Report, Beniwal Said I Will Go To The Protest – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan News:खुफिया रिपोर्ट के हवाले से हनुमान की सुरक्षा बढ़ाई, बेनीवाल बोले राजस्थान By On Apr 26, 2025 0 यह भी पढ़ें Up Police Recruitment: Policemen Have Become Solvers, They… Aug 26, 2024 First Important Meeting Of Bjp’s Election Management… Aug 20, 2024 पेपर लीक को लेकर आज से जयपुर में आंदोलन शुरू करने जा रहे आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा को सरकार ने और कड़ा कर दिया है। इंटेलीजेंस ब्यूरो की खुफिया रिपोर्ट्स के आधार पर राज्य सरकार ने हनुमान बेनीवाल को जान का खतरा बताते हुए उनके घर के बाहर क्यूआरटी तैनात कर दी है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सरकार के इस कदम पर हनुमान बेनीवाल का कहना है कि वे इससे घबराएंगे नहीं और जनता के मुद्दों को पहले की तरह जोर-शोर से उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे धरने में शामिल होंगे। गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल ने 2 दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस कर ऐलान किया था कि 26 अप्रैल को जयपुर में पेपर लीक को लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा था कि आरएलपी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करवाने के लिए आंदोलन शुरू करेगी। इसके लिए जयपुर कमिश्नरेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: जैसलमेर में आतंकी हमले की आशंका, बुलेटप्रूफ जैकेट और पिस्तौल के साथ गश्त करते दिखे पुलिसकर्मी हनुमान सुबह 11:15 बजे इस धरने में शामिल होंगे। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरना स्थल पर पहुंचें। हनुमान ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि जनता से किया अपना वादा भूल गई भाजपा। भाजपा ने राजस्थान के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। जो पेपरलीक के मुद्दे को हल करने को लेकर सत्ता में आए थे, वे अब अपना वादा भूल गए हैं और एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने में विफल रहे हैं। हनुमान को मिला किरोड़ी का साथ वहीं सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने भी हनुमान बेनीवाल के इस आंदोलन को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि वे युवाओं की आवाज उठाने का काम कर रहे हैं। यही नहीं किरोड़ीलाल मीणा के साथ पेपर लीक मामले में जो युवा नेता जुड़े हुए थे वे भी हनुमान बेनीवाल के साथ नजर आ रहे हैं। Source link Like0 Dislike0 26403400cookie-checkRajasthan News: Hanuman’s Security Increased Citing Intelligence Report, Beniwal Said I Will Go To The Protest – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan News:खुफिया रिपोर्ट के हवाले से हनुमान की सुरक्षा बढ़ाई, बेनीवाल बोलेyes