Rajasthan News: Madan Rathore Sent Laddu Of Haryana’s Victory To Dotasara, Direct Conversation Of Amar Ujala – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ हुई बातचीत में राठौड़ ने हरियाणा की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां की जीत बताती है कि जनता ने प्रधानमंत्री की नीतियों का सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के कई नेता सतीश पूनिया, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजेंद्र राठौड़ के साथ कई नेता और कार्यकर्ता भी प्रचार करने हरियाणा पहुंचे थे। इन सभी लोगों की मेहनत का ही परिणाम हमें आज देखने को मिल रहा है।
राठौड़ ने कहा कि हरियाणा में जो नतीजे आए हैं, उससे भारतीय जनता पार्टी में खुशी का माहौल है इसलिए एक लड्डू गोविंदसिंह डोटासरा के लिए भी भेज रहा हूं। दीनदयाल उपाध्याय ने किसी जमाने में कहा था कि जो आज आपकी बुराई कर रहा है, एक समय आएगा जब वह आपका प्रशंसक बनेगा। गोविंदसिंह डोटासरा को भी यह बात तब समझ में आएगी, जब वे हमारे साथ होंगे।
राठौड़ ने महिला मोर्चा की जयपुर जिला अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी के हाथों गोविंदसिंह डोटासरा को हरियाणा की जीत का लड्डू भिजवाया है। उन्होंने कहा कि जिस दिन डोटासरा जी को भाजपा की नीतियां समझ में आएंगी, उस दिन गोविंदसिंह डोटासरा अपने आप को नहीं रोक पाएंगे और भाजपा की प्रशंसा ही करेंगे। उनके लिए भाजपा के रास्ते खुले हैं, वे चाहे जब भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हो सकते हैं।

Comments are closed.