Rajasthan News: Now Jail Inmates Will Be Seen Filling Fuel In Vehicles At Petrol Pumps – Jhunjhunu News

जिला कारागृह झुंझुनू
विस्तार
राजस्थान सरकार की ओर से एक अनोखी योजना को हरी झंडी दिखा दी गई है। इस योजना के तहत जेल परिसरों की जमीन पर पेट्रोल पंप खोले जाएंगे। वहीं, इन पंप पर तेल भरने का काम लंबी सजा काट रहे कैदियों को दिया जाएगा। इस मामले में जिला जेज प्रमोद कुमार ने कहा कि सरकार की तरफ से झुंझुनू जिला कारागृह परिसर में पेट्रोल- डीजल पंप खोलने के आदेश दिए गए हैं। जेल प्रशासन ने इस योजना को अमल करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।
सरकार की तहफ से शुरू की गई इस योजना को साकार करने के लिए अब जेल परिसर में किस जगह पंप खोला जाएगा, इसके लिए जगह तलाशी जा रही है। जेल प्रशासन ऐसी जगह की तलाश में है, जहां सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान न आए और कार्य भी सुचारू रूप से होता रहे।
जानकारी के मुताबिक नए खुलने वाले पेट्रोल पंप पर तेल बेचने का कार्य उन कैदियों को सौंपा जाएगा, जो लंबे समय से जेल में सजा काट रहे हैं और लंबे समय तक जेल में रहने वाले हैं। चाल चलन चरित्र और सही ट्रैक रिकॉर्ड रखने वाले कैदियों को भी पेट्रोल पंप से जुड़े कार्य में लगाया जा सकता है। वहीं, पंप पर लागू होने वाले नियम कायदे जेल प्रशासन की तरफ से तय होकर आएंगे। हर एक कार्य नियमों के मुताबिक किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल पंप के प्रबंधन का कार्य जेल प्रशासन के जिम्मे होगा। वहीं, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि जेल में खुलने वाले पेट्रेाल पंप में तेल कंपनियों की भागीदारी कितनी होगी।

Comments are closed.