Rajasthan News: Political Bet On Kirori, Bjp Busy Preparing For Budget Session – Amar Ujala Hindi News Live

किरोड़ी लाल मीणा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
71 साल के किरोड़ी लाल मीणा दो बार सांसद और एक बार राज्यसभा सदस्य बने। 6 बार विधायक भी रहे। सरकार में मंत्री भी रहे और हैं भी। इनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है। इस बार भी उन्होंने राजस्थान की सियासत में हंगामा खड़ा कर दिया है। जब किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार उनकी जासूसी करवा रही है तब राजस्थान विधानसभा में हंगामा हुआ। इसके बाद बीजेपी ने किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और तीन दिन का समय दिया है। इसका पहला दिन बीत चुका है और सियासी गलियारों में जवाब की कोई खबर नहीं है। जवाब नहीं आने से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में कायसों का दौर शुरू हो चुका है। इस पर राजनीति विश्लेषक भी कई तरह के अनुमान लगाने में व्यस्त हो गए हैं। इसके साथ ही सियासी टिप्पणियों का दौर भी शुरू हो गया है। हालांकि ऊंट किस करवट बैठेगा ये किसी को पता नहीं है।

Comments are closed.