Rajasthan News: Politics Flares Up Over Temple Purification, Supporters Smear Bjp Leader’s House With Soot – Amar Ujala Hindi News Live
भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने प्रदेश में पार्टी के लिए नया संकट पैदा कर दिया है। दलित समुदाय से आने वाले कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर जाने का विरोध करने वाले ज्ञानदेव आहूजा को लेकर अब कांग्रेस और दलित संगठनों में विरोध तेज हो गया है। जूली के मंदिर जाने के बाद अगले दिन आहूजा ने टीकाराम जूली के मंदिर जाने के बाद उसे गंगाजल से फिर से धोया और कथित रूप से शुद्धिकरण करते हुए उसका एक वीडियो जारी कर दिया।

Comments are closed.