Rajasthan News: Rajasthan Leaders Got Important Responsibility For ‘mission Gujarat’, 12 Observers Deployed – Amar Ujala Hindi News Live
गुजरात में कांग्रेस की जिला इकाइयों को फिर से तैनाती देने के लिए कई नेताओं को ‘मिशन गुजरात’ की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए एआईसीसी ने पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। इनमें गुजरात के पड़ोसी राज्य राजस्थान से भी कई नेताओं को अहम जिम्मेदारी मिली है।
