Rajasthan News: Rbse Announced The Dates Of Supplementary Examination, Information Will Be Available Like This – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पूरक परीक्षा 2024, मुख्य परीक्षा 2025 एवं इनके लिए आवेदनों की तिथियां घोषित कर दी हैं। बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा के प्रेक्टिकल 25 जुलाई एवं सैद्धांतिक परीक्षा एक अगस्त से शुरू होगी। इसी तरह बोर्ड मुख्य परीक्षा 2025 के तहत सीनियर सेकंडरी की परीक्षा 20 फरवरी एवं सेकंडरी परीक्षा 27 फरवरी से आयोजित करेगा। इनके आवेदन की तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं। बोर्ड सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 की पूरक परीक्षा (प्रायोगिक) 25 जुलाई से एवं पूरक परीक्षा (सैद्धान्तिक) एक अगस्त से प्रारंभ होगी। पूरक परीक्षार्थ आवेदन करने की अंतिम तिथि ऑनलाइन पूरक परीक्षा शुल्क के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क 1 से 10 जुलाई तक एवं अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 11 से 18 जुलाई तक होगी। असाधारण परीक्षा शुल्क 1500 रुपये शास्ति, नियमित परीक्षार्थी शुल्क 600 रुपये कुल 2100 रुपये तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थी शुल्क 650 रुपये, एक परीक्षा शुल्क सहित कुल 2150 रुपये है। परीक्षा प्रारंभ होने तक शुल्क केवल परीक्षा केन्द्र पर डीडी से जमा होगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मुख्य परीक्षा 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि नियमित परीक्षार्थियों, स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क से 22 जुलाई से 21 अगस्त तक, एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 22 अगस्त से 2 सितंबर तक तथा असाधारण परीक्षा शुल्क (केवल जिला मुख्यालयों पर केवल स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए) 1500 रुपये शास्ति एवं 650 रुपये एक परीक्षा शुल्क सहित कुल 2150 रुपये जमा होंगे, जिसकी तिथि 3 से 18 सितंबर तक रहेगी।
परीक्षा एवं फीस के संबंध में अन्य जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ली जा सकती है।

Comments are closed.