Rajasthan News: Scientific Assistant Recruitment Exam Stuck Due To Lack Of Budget, Now Conduct It In August – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan News:बजट की कमी से अटकी वैज्ञानिक सहायक भर्ती परीक्षा, सरकार ने कहा

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान को साढ़े 3 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने और हर साल 1 लाख भर्तियां निकालने की घोषणा करने वाली सरकार बजट की कमी के चलते भर्ती परीक्षा तक आयोजित नहीं करवा पा रही। सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा और दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय में इसी साल अगस्त में विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायकों की भर्ती परीक्षा आयोजित करवाने के लिए 2 नवंबर 2022 में विज्ञप्ति जारी कर दी गई थी लेकिन विश्वविद्यालय के पास यह परीक्षा आयोजित करवाने के लिए बजट ही नहीं था। अब सरकार ने विधानसभा में जवाब दिया है कि अगस्त तक इस परीक्षा को आयोजित करवा लिया जाएगा।
बीजेपी विधायक अजयसिंह किलक ने विधानसभा में सवाल पूछा था कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायकों की भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी किए जाने के बाद भी भर्ती परीक्षा क्यों आयोजित नहीं करवाई जा रही। इसके जवाब में सरकार ने बताया कि बजट के अभाव में भर्ती परीक्षाएं नहीं करवाई जा सकीं। अब इस भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त में करवा दिया जाएगा। इसमें डीएनए, साइबर और पोलीग्राफ शाखा के लिए एक-एक वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा कनिष्ठ वैज्ञानिकों में डीएनए के लिए 1, साइबर के लिए 2 , पॉलिग्राफ के लिए 2, विष के लिए 7, भौतिकी के लिए 1, सीरम के लिए 3, जैविक के लिए 2, प्रलेख के लिए 2, फोटो के लिए 3, रसायन के लिए 1 तथा नारकोटिक्स के लिए 1 पद की भर्ती होगी।

Comments are closed.