Rajasthan News: The First Ac Pilgrimage Train Will Leave For Rameswaram Tomorrow, Cm Will Flag It Off – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Jun 5, 2025 राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत रामेश्वरम के लिए पहली बार एसी ट्रेन शुक्रवार 6 जून को जयपुर से रवाना होगी। सुबह 11:30 बजे दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली इस ट्रेन को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत भी मौजूद रहेंगे। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं इस ट्रेन के जरिए छह जिलों के कुल 776 वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्री रामेश्वरम की यात्रा पर जा रहे हैं। ये यात्री वर्ष 2024-25 के शेष बचे 7200 लाभार्थियों में शामिल हैं। इनमें जयपुर व दौसा जिले से 450, सीकर, अलवर व झुंझुनू से 150 तथा भरतपुर जिले से 176 यात्री हैं। भरतपुर जिले के यात्री सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होंगे। ये भी पढ़ें: World Environment Day: विश्व पर्यावरण दिवस आज, वेटलैंड विरासत में शामिल हुआ उदयपुर का मेनार और फलोदी का खीचन देवस्थान विभाग ने इस एसी ट्रेन को खास रूप से सजवाया है। प्रत्येक डिब्बे को राजस्थान की धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन धरोहरों की थीम पर डिजाइन किया गया है। डिब्बों पर राज्य के प्रमुख मंदिरों, दुर्गों, लोकनृत्य, त्योहारों और अभयारण्यों की झलक देखने को मिलेगी। इस बार ट्रेन में गोवा के प्रसिद्ध गिरिजाघरों को भी शामिल किया गया है। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए तीर्थ स्थलों के संकेतक और साफ-सफाई की भी विशेष व्यवस्था की गई है। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने जानकारी दी कि बजट वर्ष 2025-26 के तहत 50 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा करवाई जाएगी। इसमें से 6 हजार वरिष्ठजन हवाई मार्ग से और 44 हजार एसी ट्रेनों के माध्यम से यात्रा करेंगे। जुलाई से योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल का अपडेट कार्य पूरा हो गया है और जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा। इस वर्ष की यात्राओं में त्र्यंबकेश्वर, दश्मेश्वर, गोआ और आगरा जैसे नए तीर्थस्थलों को भी शामिल किया गया है। यह भी पढ़ें भू माफिया से जमीन कब्जा मुक्त करवाने की मांग, कहा- आंदोलन… Nov 9, 2022 टैक्स बचाना ही है तो तरीके से बचाओ, मोटी कमाई तो होगी ही,… Feb 17, 2025 Source link Like0 Dislike0 28381400cookie-checkRajasthan News: The First Ac Pilgrimage Train Will Leave For Rameswaram Tomorrow, Cm Will Flag It Off – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.