Rajasthan News: There Is No Alternative To Water Cm Bhajan Lal Sharma Said News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live
वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत सोमवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने अजमेर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकापर्ण व शिलान्यास किया। इसे बाद वे पुष्कर गए जहां उन्होंने ब्रम्हा मंदिर में पूजा अर्चना भी की। उन्होंने कहा कि तीर्थराज पुष्कर की इस पावन धरा पर पूरी दुनिया से पर्यटक आते हैं। यहां स्थित ब्रह्मा जी का मंदिर और सावित्री माता का मंदिर विश्वभर में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान की शुरूआत गंगा दशहरा के अवसर पर की गई। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पृथ्वी पर गंगा मां का अवतरण हुआ था तथा सभी जलाशयों में स्वयं गंगा मां अवतरित होती हैं। प्राचीन ग्रंथों में भी मां गंगा को पुण्य सलिला, मोक्ष प्रदायिनी एवं महानदी कहा गया है।

Comments are closed.