Rajasthan Phone Tapping Jawahar Singh Bedham Tikaram Julie Doubt Has Arisen From Statement Government Minister – Amar Ujala Hindi News Live – Phone Tapping:विधानसभा में बेढम के जवाब पर जूली बोले

टीकाराम जूली, जवाहर सिंह बेढम और किरोड़ीलाल मीणा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस विधायक दल की मांग पर गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में आसन द्वारा व्यवस्था दिए जाने पर राज्य सरकार की ओर से गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम द्वारा कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के फोन टैपिंग के बयान पर जवाब दिया गया। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने बताया कि गृह राज्यमंत्री ने आज फिर अपना पुराना बयान दोहराया, जो कि उन्होंने मीडिया के सामने दिया था।

Comments are closed.