Rajasthan: Real Estate Company Preparing To Bring Projects Worth 750 Crore In Jaipur, Market Will Grow Rapidly – Amar Ujala Hindi News Live

डुकिया इंफ्रा के डायरेक्टर राजेश डुकिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान में बढ़ती निवेश एवं रोजगार की संभावना के चलते रियल एस्टेट कंपनी जयपुर में 750 करोड़ के प्रोजेक्ट लाने जा रही है। डुकिया इंफ्रा के डायरेक्टर राजेश डुकिया का मानना है कि राजस्थान में आगामी एक साल मे निवेश और रोजगार की अपार संभावनाओं के चलते रियल एस्टेट मार्केट तेजी से बढ़ने वाला है, जिसके चलते नए घर और मकानों की डिमांड बढ़ने के प्रबल आसार हैं।

Comments are closed.