Rajasthan Road Accident News: Car Of A Family Going To Khatushyam Collided With A Trailer, Five People Died – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Apr 13, 2025 जिले के जमवारामगढ़ क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर स्थित नेकावाला टोल प्लाजा के पास उस वक्त हुआ, जब लखनऊ से आए एक परिवार की कार सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गई। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। हादसे में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक साल का एक मासूम शामिल हैं। सभी मृतक एक ही परिवार से हैं और खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए निकले थे। ये लोग कार में सवार होकर दौसा की ओर से खाटू की तरफ जा रहे थे कि तभी सामने से आ रहे एक ट्रेलर से उनकी कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। ये भी पढ़ें: Sirohi: गेहूं निकालते समय थ्रेसर की चपेट में आया युवक, हुई दर्दनाक मौत; मशीन से पैरों का पिछला हिस्सा था बाहर टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर भी सड़क से नीचे उतरकर पलट गया और कार के परखच्चे उड़ गए। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जिससे सभी लोग उसमें बुरी तरह फंस गए। हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई और दोनों वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रायसर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को कार से निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसा ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान हुआ। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने काफी देर बाद नियंत्रण में लिया। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। यह भी पढ़ें अटल सेतु बनने से बहुत नुकसान हुआ, मुआवजा दिलवाएं मी लॉर्ड;… Aug 13, 2024 Reliance के निवेशकों को हुआ ₹1,88,479 करोड़ का नुकसान, HDFC… Oct 6, 2024 Source link Like0 Dislike0 25680000cookie-checkRajasthan Road Accident News: Car Of A Family Going To Khatushyam Collided With A Trailer, Five People Died – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.